बुलंदशहर, जून 23 -- सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर रोहित देशवाल को देखने आए युवकों ने अपने वाहनों पर जमकर स्टंट दिखाए। पुलिस ने स्टंटबाजो को समझने का प्रयास किया और उनके न मानने पर स्टंटबाजी करते पांच ट्रैक्टर और थार गाड़ी को सीज कर दिया। वाहन चालकों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा का सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर रोहित देशवाल रविवार को यमनापुरम स्थित एमएमआर माल पहुंचे थे और यहां खाना खाकर अनूपशहर चले गए। सोमवार को उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो पोस्ट कर अयोध्या जाने की बात कहते हुए फालोअर्स से बुलंदशहर के एमएमआर माल में मुलाकात करने की भी बात कही। इसको लेकर माल के पास युवाओं की भीड़ एकत्र हो गई। करीब दो-ढाई हजार युवक भूड़ चौराहे से लेकर मेडिकल कालेज तक हाईवे किराने खड़े हो गए और जगह-जगह ट्रैक्टर, बाइक और कार की छत पर...