आजमगढ़, नवम्बर 12 -- आजमगढ़, संवाददाता। कंधरापुर थाना क्षेत्र के बिजौरा निवासी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और मॉडल को मध्य प्रदेश की एक डिजिटल कंपनी का सीईओ ब्लैकमेल करने का प्रयास कर रहा है। पीड़िता के सोशल मीडिया एकाउंट और पासवर्ड को हैक कर लिया है। विरोध करने सोशल मीडिया पर बदनाम करने और जानमाल की धमकी दे रहा है। पीड़िता की शिकायत पर कंधरापुर थाना की पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है। कंधरापुर थाना क्षेत्र के भंवरनाथ के पास बिजौरा निवासी एक महिला सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और माडल का काम करती है। कुछ माह पहले मुंबई की एनटीवी लाइव डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड, एलटीडी कंपनी और उसके सीईओ नवीन मालवीय निवासी नरसिंहपुर रोड निकट बालाजी प्लाजा छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश के साथ मिल कर सोशल मीडिया और ब्लागिंग का काम कर रही थी। तनु विश्वकर्मा ने आरोप लगाया कि उसके ...