प्रयागराज, मई 26 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के अलावा सोशल मीडिया इंफ्लुएंसरों पर लगातार दर्ज हो रहे मुकदमों पर अब पीयूसीएल ने विरोध जताया है। पीयूसीएल के प्रदेश अध्यक्ष टीडी भास्कर और महासचिव चित्तजीत मित्रा का कहना है कि लोक गायिका नेहा सिंह और सवाल पूछने वाले अन्य जागरूक नागरिकों को बेबुनियाद एफआईआर से डराना कराया जा रहा है। जबकि सरकार के सामने अपनी मांगों को रखना, सवालों को रखना और अपनी असहमति को दर्ज़ कराना नागरिकों का नैसर्गिक अधिकार है। इस तरह की कार्रवाई पर रोक लगनी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...