बिजनौर, अक्टूबर 12 -- रानी भाग्यवती देवी महिला महाविद्यालय एवं गुलाब सिंह हिंदू पीजी कॉलेज, चांदपुर के संयुक्त तत्वावधान में समाजशास्त्र विभाग द्वारा 'सोशल इश्यूज: कोसेज, कॉन्सेक्यूएंसेस एंड सॉल्यूशंस विषयक छह दिवसीय एड ऑन कोर्स के समापन दिवस आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता ने सोशल मीडिया का समाज पर प्रभाव विषय पर विस्तृत वक्तव्य दिया। सोशल मीडिया का समाज पर सकारात्मक और नकारात्मक दोनों तरह का गहरा प्रभाव पड़ता है, जिसमें संचार और सूचना का आसान प्रसार जैसे फायदे और मानसिक स्वास्थ्य, गलत सूचना के प्रसार और सामाजिक अलगाव जैसी समस्याएं शामिल हैं। शुभारंभ मुख्य वक्ता, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ के समाजशास्त्र विभाग के एसिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अरविंद सिरोही, गुलाब सिंह हिंदू पीजी कॉलेज की प्राचार्या प्रो. साधना, प्राचार्या प्रो. पारुल त्यागी...