गोपालगंज, नवम्बर 11 -- गोपालगंज,नगर प्रतिनिधि। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में गोपालगंज पुलिस ने चार फेसबुक यूजर के खिलाफ मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से सोमवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बनौरा में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना के बाद कुछ फेसबुक यूजर ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ और आपत्तिजनक टिप्पणियां पोस्ट की थीं। घटना के संबंध में बैकुंठपुर थाना में पहले से प्राथमिकी दर्ज है। पुलिस ने बताया कि उक्त टिप्पणियों से समाज में तनाव फैलने और विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने की आशंका है। मामले को गंभीरता से लेते हुए गोपालगंज पुलिस ने चार फेसबुक अकाउंट प्रिंस नेता, मनीष कुमार सिंह , मोनू कुमार यादव और अनूप राज की पहचान...