लखनऊ, नवम्बर 16 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि जिस तरह से महाराष्ट्र, हरियाणा, दिल्ली और बिहार में भाजपा ने जीत हासिल की है। उसी तरह उत्तर प्रदेश में तीसरी बार प्रचंड बहुमत की भाजपा की सरकार बनाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करेंगे और भारत को शक्तिशाली बनाने में अपना योगदान देने का काम करेंगे। केशव प्रसाद नारनौल, महेन्द्रगढ़, हरियाणा में महाराजा शूर सैनी की स्मृति में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में सम्मिलित होकर संबोधित किया। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर यह वीडियो शेयर किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...