नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- तमिलनाडु के 10वीं पास अब्दुल अलिम ने कभी नहीं सोचा होगा कि कि वह एक प्रमुख सॉफ्टवेयर कंपनी में सीनियर इंजीनियर बन जाएगा। उनकी चार साल पुरानी एक लिंक्डइन पोस्ट इस समय वायरल है। अब्दुल ने बताया कि साल 2013 में अपने सपनों को उड़ान देने के लिए वह घर से 1000 रुपये लेकर बाहर निकले थे। चेन्नई पहुंचने पर उसके 800 रुपये खर्च हो गए। नौकरी न होने के कारण दो माह सड़क पर बिताए। इसके बाद उसे जोहो कॉर्पोरेशन में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी मिली लेकिन 12 घंटे की नौकरी के बाद भी उसमें सीखने की ललक बनी रही और अपनी मंजिल तक पहुंचने में सफल रहा। जोहो ने बदल दी जिंदगी अलिम ने अपनी पोस्ट में बताया कि स्कूली दिनों में उन्होंने थोड़ा बहुत एचटीएमएल सीखा था लेकिन कोई कॉलेज डिग्री न होने से अवसरों की संख्या सीमित थी। एक दिन जोहो में काम करने ...