लोहरदगा, अप्रैल 28 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा के वनांचली- पठारी क्षेत्र में शिक्षा के प्रति सकारात्मक कदम उठाते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से शिक्षण सामग्री का वितरण छात्र छात्राओं के बीच कोरगो विद्यालय प्रांगण में किया गया। जबकि गर्मी के मौसम को देखते हुए बुजुर्गों के बीच छाता का उपलब्ध कराया गया। प्रशिक्षु एसपी सह एसडीपीओ वेदांत शंकर की उपस्थिति में कार्यक्रम हुआ। गौरतलब हो कि पठारी क्षेत्र में बच्चे बच्चियां आर्थिक कमजोरी के कारण शिक्षा से वंचित हो जाते है। जिसे देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से सकारात्मक कदम उठाया गया। और वैसे स्कूली बच्चों के बीच शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया जो आगे की पढ़ाई से वंचित हो रहें है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि सोशल पुलिसिंग के तहत ग्रामीणों से सीधा संपर्क स्थापित करने को लेकर किया जा रहा है। जिससे ग्राम...