बेगुसराय, फरवरी 12 -- साहेबपुरकमाल, निज संवाददाता। सनहा पश्चिम पंचायत में बुधवार को मनरेगा योजनाओं के सोशल ऑडिट को लेकर ग्राम सभा का आयोजन किया। इस दौरान लोगों ने डीलर विद्यानंद पासवान व शिक्षिका सुमित्रा कुमारी के खिलाफ कई गंभीरआरोप लगाए और इन दोनों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। मिली जानकारी के अनुसार डीलर व शिक्षका पति-पत्नी है। मुखिया पूनम देवी ने बताया कि मनरेगा योजना की सोशल आडिट को लेकर ग्राम सभा के दौरान लोगों ने पंचायत के मध्य विद्यालय में मनरेगा योजना के तहत किये गये पौधारोपण पर सवाल खड़ा किया। जिस पर एचएम मुकेश कुमार ने ग्राम सभा में पंचायत निवासी शिक्षिका पर पौधे व पौधे की सुरक्षा के लिए लगाया गये गेबियन को जानबूझकर क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगाया। वहीं चंदन चौरसिया ने पैक्स अध्यक्ष सह जनवितरण प्रणाली के दुकानदार विद्यानंद पास...