गोरखपुर, सितम्बर 21 -- गोरखुपर, निज संवाददाता जिलाधिकारी दीपक मीणा ने जिले के सभी उचित मूल्य की दुकानों का सोशल ऑडिट 30 अक्टूबर तक पूर्ण कराने का निर्देश सभी सम्बंधित अधिकारियों को दिया है। उन्होंने आदेश दिया है कि नियत तिथियों पर बैठक कराकर समय पर कार्यवृत्ति प्रेषित की जाए। साथ ही यह भी कहा है कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनियमितता पाए जाने पर दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। अपर आयुक्त खाद्य एवं रसद विभाग के निर्देशानुसार यह सोशल ऑडिट कराया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में यह बैठक तहसील में क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी/पूर्ति निरीक्षक द्वारा सहायक विकास अधिकारी पंचायत की अध्यक्षता में होगी। नगरीय क्षेत्र में नगर पंचायत में यह बैठक पूर्ति निरीक्षक द्वारा की जाएगी। अध्यक्षता अधिशासी अधिकारी करेंगे। बैठक में उचित दर ...