सुल्तानपुर, अक्टूबर 7 -- लंभुआ, संवाददाता। मनरेगा व प्रधानमंत्री आवास की सोशल ऑडिट के लिए सोशल आडिट निदेशालय द्वारा जारी सोशल ऑडिट कैलेंडर के अंतर्गत ग्राम सभा में सोशल ऑडिट कराई जा रही है। उसी क्रम में सोमवार को लंभुआ विकासखंड परिसर में सोशल ऑडिट एंट्री कॉन्फ्रेंस रखी गई थी। किसी भी ब्लॉक की सोशल ऑडिट शुरू होने से पहले जिला विकास अधिकारी के अध्यक्षता में एंट्री कॉन्फ्रेंस होती है, मगर यहां सोशल ऑडिट शुरू होने के बाद एंट्री कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। बैठक में न तो खंड विकास अधिकारी और न ही एपीओ मनरेगा न ही कोई तकनीकी सहायक ही मौजूद था। अधिकांश रोजगार सेवक तथा सचिव भी मौजूद नहीं दिखे। जिला विकास अधिकारी की अध्यक्षता में पंद्रह मिनट में ही सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई। जब उन्ही के सामने कई अधिकारी मौजूद नहीं थे, तो यह सवाल उठता है कि ग्...