लोहरदगा, अप्रैल 30 -- लोहरदगा, संवाददाता।हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड, खान प्रभाग लोहरदगा में सीएसआर बाक्साइट क्लस्टर द्वारा बेहतर और सशक्त भविष्य के लिए सोशल इंजीनियरिंग पर दो दिवसीय कार्यशाला का समापन बगड़ू सभागार में हुआ। इसमें कंपनी के सीएसआर के जरिए सामाजिक और सामुदायिक उत्थान पर चर्चा की गई। दूसरे दिन बाक्साइट और कोल के सीएसआर क्लस्टर प्रमुख श्वेता उपाध्याय व अनुनय कुमार और सीएसआर प्रमुख नीरज कुमार ने सीएसआर एक्ट और शिड्यूल सेवेन, स्टेकहोल्डर्स एनालिसिस, सीएसआर की चुनौतियां, सीएसआर केपीआईज और बेस्ट प्रैक्टिसेज पर बिंदुवार प्रशिक्षण और जानकारी उपस्थित विभिन्न सीएसआर अधिकारियों को दी। सभी यूनिट हेड ने उत्कृष्ट कार्यो का प्रदर्शन प्रेजेंटेशन के माध्यम से दिया कार्यक्रम का समापन प्रतिभागियों द्वारा बगड़ू में बने जैव विविधता पार्क बिरसा पा...