पीलीभीत, मई 25 -- पीलीभीत, संवाददाता। खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय ललौरीखेड़ा के सभागार में समग्र शिक्षा एवं लखनऊ विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में कलस्टर सोशल आडिट टीम का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। यूपी देश का दसवां राज्य है, जहां पर सोशल आडिट कार्यक्रम लागू किया जा रहा है। इसमें लखनऊ विश्वविद्यालय को 20 जनपद आवंटित किए गए हैं। सोशल आडिट में मुख्य रूप से परिषदीय स्कूलों और कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के अभिभावक, प्रधानाध्यापक, अध्यापक और समुदाय के लोगों के मूल्यांकन का कार्य भी किया जाएगा। विश्वविद्यालय से प्रशिक्षित प्रशिक्षक राजेश मंडल और अर्जुन सिंह ने प्रशिक्षण प्रदान किय। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को सोशल आडिट क्या, क्यों और कैसे आदि के बारे में समझ विकसित करने के बा...