बस्ती, अगस्त 12 -- हर्रैया, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड के ग्राम पंचायत कोहल तिवारी में सोमवार को सोशल ऑडिट के लिए पहुंचे ऑडिटर व ग्राम पंचायत सचिव में मारपीट हो गई। इस कारण ऑडिट कार्य बाधित हो गया। पीड़ित ने प्रकरण के बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत कराया है। वहीं ग्राम सचिव ने मारपीट की घटना से इनकार किया है। सोमवार को डीएम द्वारा गठित ऑडिट टीम के सदस्य तरुण वर्मा के साथ कोहल तिवारी गांव पहुंचे। पंचायत भवन पर ताला लटक रहा था। मोबाइल फोन की सूचना के बाद जब सचिव और प्रधान प्रतिनिधि पहुंचे तो ऑडिटर ने पंचायत भवन में ताला बंद होने को लेकर नाराजगी जताई। तरुण का आरोप है जब सचिव से विकास कार्यों से संबंधित अभिलेख मांगे तो वह भड़क गए। अनुचित शब्दों का प्रयोग करते हुए ऑडिटर के अधिकार को लेकर बहस करने लगे। इसी बीच आवेश में आकर सचिव में हाथ उठा ...