संतकबीरनगर, सितम्बर 18 -- धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर स्वच्छता अभियान के तहत बुधवार को सरयू नदी के विड़हरघाट पर भाजपा नेताओं द्वारा क्षेत्र के संभ्रान्त नागरिकों के साथ की गई साफ-सफाई की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के बाद एक सपा नेता द्वारा ब्राह्मण समाज पर जाति सूचक, अभद्र और अमर्यादित टिप्पणी की गई है। नाराज होकर थाना क्षेत्र के बेलौरा गांव निवासी भाजपा नेता लक्ष्मीनरायन दूबे के पुत्र संतोष कुमार दूबे ने उक्त सपा नेता के विरुद्ध स्थानीय पुलिस को प्रार्थनापत्र देकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। अपने अधिवक्ता द्वारा सपा नेता को कानूनी नोटिस भी भेजी गई है। नोटिस प्राप्ति के 15 दिन के भीतर क्षमा-याचना न करने पर सपा नेता के विरुद्ध सक्षम न्यायालय में वाद दाखिल करने की चेतावनी भेजी गई। पुलिस का कहना है कि शिक...