गंगापार, दिसम्बर 27 -- सोशल मीडिया के माध्यम से कुछ लोग फेसबुक, इंस्ट्राग्राम आदि पर ग्राम प्रधान व उनके पति को बदनाम कर मानसिक उत्पीड़न कर रहे हैं। ग्राम प्रधान ने डीसीपी आईटी सेल सहित विभिन्न पुलिस अधिकारियों से शिकायत कर जांच व कार्यवाई की मांग की है। क्षेत्र के बरहाकला ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान प्रीती यादव ने डीसीपी आईटी सेल, डीसीपी यमुनानगर व विभिन्न पुलिस अधिकारियों को शिकायती पत्र भेजकर आरोप लगाया है कि कुछ लोग फर्जी आईडी बनाकर फेसबुक व इंस्ट्राग्राम के माध्यम से उन्हें व उनके पति किसान नेता राजेश्वर यादव को तरह तरह से बदनाम करके मानसिक उत्पीड़न कर रहे हैं। ग्राम प्रधान बनने के बाद ही यही लोग एक साजिश रचकर फर्जी मुकदमे में जेल भिजवा दिये थे। जमानत से लौटने के बाद लोगों ने जान से मारने की धमकी भी दी। जिसका मुकदमा मांडा थाने में द...