बक्सर, नवम्बर 16 -- छानबीन सोवां गांव के तीन घरों में चोरों ने दिया घटना को अंजाम अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई कृष्णाब्रह्म, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के सोवां गांव में एक ही रात तीन घरों में चोरी कर चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती दे डाली। घटना रविवार अल सुबह की है। घटना की जानकारी पीड़ित परिवार को तब हुई, जब वे अहले सुबह सो कर उठे। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी चोरी के एक बक्शे को उसमें का सामान निकाल कर गांव से बाहर बगीचे में फेंक दिया। एक ही रात तीन घरों में हुई चोरी की घटना के बाद ग्रामीणों में डर का माहौल कायम है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ कर न्यायिक कार्रवाई में जुट गई। सोवां गांव निवासी कुमार शिवपाल के घर के लोग रात में सोए हुए थे। तभी, अल सुबह अज्ञात चोर उनके घर में प्रवेश कर ...