भभुआ, अगस्त 16 -- राधा-कृष्ण मंदिर, ठाकुरबाड़ी, रामजानकी व अन्य मंदिरों में भजन-कीर्तन का चलता रहा दौर, उपवास व्रत रख की श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना मंदिरों व राधा-कृष्ण की मूर्तियों का देखते बन रहा है साज-सज्जा बच्चों ने कान्हा व राधा का वेश धारण कर दर्शकों का मोहा मन (पेज चार की बॉटम खबर) भभुआ, हिन्दुस्तान टीम। जिले में शनिवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व सोल्लासपूर्ण मनाया गया। पर्व को लेकर शहर के इस्कॉन मंदिर, राधा-कृष्ण, रामजानकी मंदिर, ठाकुरबाड़ी व अन्य मंदिरों में भजन-कीर्तन का दौर चलता रहा। भक्तों ने उपवास व्रत रख भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना की। मंदिरों में मूर्तियों का साज-सज्जा देखते बन रहा था। राधा-कृष्ण की मूर्तियों को आकर्षक पोशाक धारण कराया गया है। इसमें रत्न, मोती, रेशम, जरी इमीटेशन, सितारे, जरदोजी से खास कारीगरी की गई है।...