बिजनौर, अक्टूबर 30 -- बिजनौर। दिल्ली पब्लिक स्कूल में कक्षा एक से पांच के विद्यार्थियों के लिए अंतर सदनीय एकल गायन एवं वाद्य वादन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय में आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में संगीत के प्रति रुचि, आत्मविश्वास और कलात्मक अभिव्यक्ति को प्रोत्साहित करना था। गुरुवार को प्रतियोगिता कक्षा-वार आयोजित की गई जिसमें विद्यार्थियों ने प्रेरणादायक, देशभक्ति, वेस्टर्न एवं लोकगीत जैसे विविध विषयों पर अपने गायन कौशल का प्रदर्शन किया। गायन प्रतिभागियों ने अपने गीत कराओके ट्रैक के साथ प्रस्तुत किए, वहीं वाद्य वादन श्रेणी के प्रतिभागियों ने अपने वाद्य यंत्रों के माध्यम से सुरों की सुंदर संगति प्रस्तुत की। इंटर हाउस सोलो सिंगिंग प्रतियोगिता में कक्षा 1 से ईशानी अग्रवाल ने प्रथम स्थान, अंबर चौधरी ने द्वितीय स्...