छपरा, सितम्बर 18 -- हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेला के सफल आयोजन को लेकर जिलाधिकारी ने किया 13 कोषांगों का गठन जिलाधिकारी ने सभी कोषांगों के वरीय व नोडल पदाधिकारियों के साथ की बैठक छपरा, नगर प्रतिनिधि। इस वर्ष हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेला का उद्घाटन तीन नवंबर को तथा समापन चार दिसंबर को होगा। सोनपुर मेला में सोलो सिंगिंग प्रतियोगिता के तहत सोनपुर आइडल का आयोजन किया जायेगा। तीन विजेता प्रतिभागियों को सम्मानजनक राशि से पुरस्कृत किया जायेगा। इसके लिये ऑडिशन की तिथि शीघ्र ही निर्धारित की जायेगी। इसके साथ ही घुड़दौड़, सोनपुर लिटरेरी फेस्टिवल, पुस्तक मेला, राज्य के बॉलीवुड कलाकारों का टॉक शो "क्राफ्ट" , भव्य गंगा आरती , डॉग शो, सैंड आर्ट फेस्टिवल आदि का भी आयोजन किया जायेगा। इसके लिये सभी संबंधित पदाधिकारियों को पूर्व तैयारी करने का निर्देश दिया है। सोनपुर म...