बागेश्वर, अगस्त 16 -- कौसानी के गांव सोली स्थित एक मुर्गी फार्म में मुर्गियों की असामान्य मौत होने पर प्रशासन अलर्ट हो गया है। पशुपालन विभाग ने मृत पक्षियों के सैंपल टॉक्सीकॉलॉजिकल परीक्षण के लिए भेजे थे, जिनमें एवियन इन्फ्लूएंजा के लक्षण पाए गए हैं। इसके बाद गांव के दस किमी दायरे में कुक्कुट पक्षियों और उसके उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में एवियन इन्फ्लूएंजा (बर्ड फ्लू) नियंत्रण हेतु गठित जनपद स्तरीय समिति की बैठक ली। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...