मुजफ्फर नगर, सितम्बर 19 -- उत्तराखंड पहाड़ियों का पानी सैलानी नदी में आने से खादर क्षेत्र के दो दर्जन गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। जहां सड़कों पर पानी भर गया है वहीं घरों में भी पानी घुस चुका है। जहां लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त है। अस्थाई पुल भी पानी के तेज बहाव में बह गया। शुक्रवार के दिन सोलानी नदी पूरे उफान पर है। पुराना लोहे का पुल नहीं हटाने के कारण सोलानी में पानी में सिल्ट आ रही है जिससे लोहे का पुल गाद से भर गया है। इसीलिए निकासी सही से न होने के कारण पानी वापस लौट रहा है जिससे वह खेतों में और लगभग दो दर्जन गांव बाढ़ से प्रभावित हो रहे हैं। जहां धान ,गन्ना की फसले डूब गई है। वहीं हजारों बीघा फसल फिर से जल मग्न हो गई है सबसे बड़ा नुकसान नुकसान बैकटपुर, हुसैनपुर, धुमनपुरी, धमात पट्टी, शेरपुर ,भदौला, भदौली, शेरपुर नगला, रामनगर, द...