रुडकी, सितम्बर 24 -- करीब तीन साल से क्षतिग्रस्त सोलानी पुल कुंभ से पहले बनकर तैयार हो जाएगा। यह दावा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने किया है। क्षतिग्रस्त पुल की वजह से रुड़की से हरिद्वार की तरफ जाने वाले बड़े वाहन करीब 13 किलोमीटर अतिरिक्त घूमकर आवाजाही करने को मजबूर हैं। लोनिवि के ईई विपुल सैनी ने कहा कि क्षतिग्रस्त सोलानी पुल के पास नया पुल बनना है। जिसका बजट 31.12 करोड़ स्वीकृत है। इसके अलावा 18 प्रतिशत जीएसटी भी होगा। उन्होंने बताया कि राजपुताना चंड़ीगढ़ की एक कंपनी को पुल निर्माण का ठेका मिला है। कंपनी को स्वीकृति पत्र दे दिया गया है। अब कंपनी द्वारा डिजाइन सौंपा जाएगा। डिजाइन फाइनल करने के बाद कंपनी पुल का निर्माण कार्य शुरू कर देगी। उन्होंने बताया कि कुंभ से पहले यह पुल बनकर तैयार हो जाएगा। पुल निर्माण की मांग को लेकर रुड़की मे...