रुडकी, मई 22 -- सोलानीपुरम में ट्यूबवेल में आ रहे गंदे पानी और लो प्रेशर की वजह से क्षेत्रवासी परेशान हैं। गुरुवार को क्षेत्रवासियों ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से मिलकर जल्द से जल्द समस्या के समाधान की मांग की। पार्षद देवकी जोशी के प्रतिनिधि रमेश जोशी ने कहा कि वार्ड में पीने के पानी की समस्या को लेकर जो रिपोर्ट एनआईएच द्वारा दी गई थी उसकी प्रति और पानी में बैक्टीरिया होने की पुष्टि की जानकारी से संबंधित कागजात जल निगम के सहायक अभियंता परवेज आलम को दिया गया है। ताकि इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द निकाला जा सके। उन्होंने कहा कि हाल ही में एनआईएच की जांच में पता चला था कि यहां का पानी दूषित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...