रुडकी, मई 22 -- ऊर्जा निगम की ओर से शहर में चल रहे कवर्ड कंडक्टर डालने के काम से लंबी बिजली कटौती हो रही है। गुरुवार को सोलानीपुरम बिजलीघर से जुड़े इलाकों में लाइन बदलने का काम किया गया। इसके चलते लोगों को करीब आठ घंटे तक बिजली कटौती झेलनी पड़ी। ऊर्जा निगम की ओर से इस समय लाइनों में आ रहे फाल्ट कम करने के लिए पुरानी लाइनें बदलकर कवर्ड कंडक्टर लगाए जा रहे हैं। इसके लिए गुरुवार को नगर क्षेत्र में ऊर्जा निगम ने सोलानीपुरम बिजलीघर से जुड़े इलाकों में सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक बिजली सप्लाई बंद रखी। इस दौरान ऊर्जा निगम के कर्मचारियों ने पुरानी लाइनों को हटाकर कवर्ड कंडक्टर डाले। इससे करीब आठ हजार की आबादी परेशान रही। इससे सबसे ज्यादा परेशानी पेयजल की रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...