रुडकी, अक्टूबर 15 -- बुधवार को करीब 35 हजार से अधिक लोगों ने आठ घंटे की लंबी बिजली कटौती का सामना किया, जिससे त्योहारी सीजन में खासा संकट पैदा हो गया है। महिलाओं को घरों की साफ-सफाई करने में दिक्कत हुई, जबकि पानी न मिलने के कारण आम लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा। लोगों का कहना है कि दीपावली के उत्सव के बीच बिजली कटौती लोगों के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है। ऊर्जा निगम का मानना है कि ये सुधारात्मक कार्य लंबे समय में बेहतर बिजली सेवा प्रदान करने में सहायक होंगे। ऊर्जा निगम द्वारा दीपावली के त्योहार को ध्यान में रखते हुए बिजली लाइनों और बिजलीघरों की मरम्मत का कार्य जारी है। इस दौरान विभाग ने शटडाउन लेकर जरूरी मरम्मत की। बुधवार को बिजलीघर नंबर छह और सोलानीपुरम बिजलीघर से जुड़े इलाकों में सुबह करीब दस बजे से शाम पांच बजे तक बिजली बंद ...