मेरठ, नवम्बर 19 -- परतापुर क्षेत्र के काशी गांव में बारात के दौरान की गई खतरनाक स्टंटबाजी के मामले में पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को जेल भेज दिया। स्टंट में इस्तेमाल हुई ऑडी और स्विफ्ट को भी कब्जे में ले लिया गया है। रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें स्कार्पियो, थार, ऑडी और स्विफ्ट कारों की छतों पर चढ़कर कई युवक स्टंट करते और हुड़दंग मचाते दिखाई दे रहे थे। कुछ युवक दूल्हे के पीछे चल रही गाड़ियों की खिड़कियों पर लटककर जान जोखिम में डालते नजर आए। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस व उच्चाधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया और सोमवार को परतापुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया। जांच में पता चला कि सोलाना गांव से दिल्ली जा रही बारात में बाहर से आए कुछ युवकों ने गाड़ियों पर चढ़कर स्टंटबाजी की थी। मंगलवार को पुल...