कुशीनगर, सितम्बर 18 -- पडरौना। अवैध कमाई के लिए पटहेरवा का अब्दुल रहीम ने महज 16 साल की उम्र जरायम की दुनिया में कदम रखकर शातिर गो-तस्कर बन गया। 20 साल की उम्र में गोरखपुर में गो-तस्करों द्वारा नीट छात्र की हत्या कर सड़क के फेंकने में मुख्य अभियुक्त बन कर पूरे प्रदेश की सुर्खियों में शुमार हो गया है। उसपर विभिन्न जिलों में 10 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस मुठभेड़ के बाद पुलिस ने उसकी कुंडली खंगालनी शुरू की तो पता चला कि उसके घर पर वर्षों से ताला लटक रहा है। अपराध की दुनिया में शामिल होकर उसने बहुत पहले से बिहार में ठिकाना बना लिया। कुछ दिन पूर्व ही उसकी शादी हुई है। वह तीन बार जेल भी जा चुका है। इससे पहले बस्ती जिले से पुलिस ने पकड़ कर जेल भेजा था। कुशीनगर के पटहेरवा थाना क्षेत्र के कुचिया पिपरा निवासी हजरत के दो बेटे हैं। बेटों के गलत रास्ते पर...