देवरिया, नवम्बर 11 -- रुद्रपुर, हिन्दुस्तान संवाद रुद्रपुर नगर के दुग्धेश्वरनाथ वार्ड में तीन दिवसीय पांच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया था। जिसकी पूर्णाहुति सोमवार को दीप यज्ञ, युग संगीत और प्रवचन व गायत्री मंत्र के बीच हुआ। इस दौरान श्रद्धालुओं को प्रवचन करते हुए आचार्य प्रेम प्रकाश मिश्र ने कहा कि सोलह संस्कार में एक विद्यारंभ संस्कार है। जो सभी के लिए बहुत ही आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सो कर उठने के बाद सबसे पहले अपने माता पिता का पैर छूना चाहिए। अपने आप को जान जाने से मुक्ति मिल जाएगी। हम परमात्मा के ही रूप हैं, लेकिन इसे जानना पड़ेगा। जैसे हम विद्यार्थी हैं, हम व्यापारी हैं, हम किसान हैं आदि। इसी प्रकार हम परमात्मा के ही रूप हैं, यह जानना पड़ेगा। गायत्री परिवार के विचार क्रांति अभियान के अन्तर्गत रुद्रपुर नगर के दुग्धेश्वर ...