मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 11 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। करवाचौथ पर शुक्रवार को घरों में उत्सवी माहौल रहा। व्रती महिलाएं दिनभर निर्जला उपवास के बाद सोलह शृंगार कर रात में चांद को चलनी से देखा और अखंड सौभाग्य की कामना की। इससे पहले दोपहर में विधि-विधान से घरों में पूजा की और बड़ों से आशीर्वाद लिया। मारवाड़ी, पंजाबी और सिंध समाज के अलावा अन्य महिलाओं ने पूजा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। महिलाओं ने मिट्टी की छोटी कुलड़ी में चीनी भरकर पूजा का शृंगार सजाया था। रात आठ बजे के बाद सुहागिनों ने चलनी से चांद और पति का चेहरा देख जल ग्रहण किया। मारवाड़ी समाज की महिला अन्नपूर्णा बंका ने बताया कि इस दिन पूजा में भोग लगाने के लिए तरह-तरह के व्यंजन तैयार किए गए थे। करवाचौथ को लेकर घर के सभी लोग पूरे दिन उत्साहित थे। करवाचौथ पर इसबार कृतिका नक्षत्र में ...