फर्रुखाबाद कन्नौज, अक्टूबर 11 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। शुक्रवार का दिन सुहागिनो के नाम रहा। सोलह श्रंगार कर जब सुहागिनों ने चांद का दीदार किया तो उनकी खुशी का ठिकाना नही था। मौका था करवाचौथ पर्व का।पति की लंबी उम्र की कामना करते हुए सुहागिनो ंने पूरे दिन का निर्जला व्रत रखा। चांद के दर्शन होते ही आसमान में आतिशबाजी की गूंज सुनायी दी। सुबह से ही सुहागिनों ने अपने पति की लंबी आयु और दाम्पत्य सुख की कामना के लिए निर्जला उपवास रखा। घर में चौक सजाया गया। शाम को शुभ मुहूर्त में सुहागिनों ने सज संवरकर पांरपरिक वेशभूषा में करवा, दीपक आदि से पूजा अर्चना की। जगह जगह महिलाओं ने करवाचौथ की कथा सुनी और एक दूसरे को मंगल कामनायें दी। शहर में करवाचौथ को लेकर उत्साह दिखा। शाम को पूजा अर्चन का दौर शुरू हो गया। सुहागिनो ने पूजा अर्चन करने के बाद छत पर कूच ...