अररिया, सितम्बर 12 -- पलासी थाना क्षेत्र के एक गांव की घटना घर से बलुआ कलियागंज स्थित दवा दुकान गयी थी नाबालिग पलासी, (ए.सं)। थाना क्षेत्र के एक गांव से 16 वर्षीय नाबालिग के अपहरण कर लिये जाने का मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर अपहृता के पिता ने पलासी थाना में आठ लोगों के विरुद्ध एक नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी में किशनगंज जिले के रहमतनगर बहादुरगंज के लाडला अंसारी, साहेब अंसारी, अरमान अंसारी, गुफ्फार अंसारी एवं बलुआ कलियागंज के अब्दुल हन्नान उर्फ पप्पू,जावेद उर्फ बब्लू, अब्दुल मन्नान, मोमताज को आरोपी बनाया गया है। दर्ज प्राथमिकी में अपहृता के पिता ने कहा है कि उनकी 16 वर्षीय पुत्री आठ सितम्बर को समय करीब साढ़े सात बजे अपने घर से विपीन के दवाई दुकान बलुआ कलियागंज गयी थी। काफी देर शाम तक घर वापस नहीं लौटी तो खोजबीन करने ...