गाज़ियाबाद, मई 21 -- गाजियाबाद। विजयनगर थानाक्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी जाहिद ने कोर्ट के आदेश पर विजयनगर थाने 16 लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज कराया है। उन्होंने मुकदमे में मिर्जापुर के ही फिदा हुसैन, कलाम, आफताब उर्फ अप्पू, आबिद, वाहिद, मोहसिन, अता मोहम्मद, आमिर, वकील, खालिद, मोहसिन खान, असलम, अकरम, गुलफाम, शंभू, आसिफ को आरोपी बनाया है। शिकायतकर्ता के मुताबिक उन्होंने 24 अप्रैल 2024 को फिदा हुसैन और उसके परिजनों के खिलाफ बलवा, मारपीट, तथा हत्या के प्रयास का केस दर्ज कराया है। आरोपी उन पर मुकदमा वापस लेने का दबाव डाल रहे थे। मुकदमा वापस न लेने पर आरोपियों ने हत्या की धमकी दी थी। आरोप है कि 11 मार्च 2025 को नगर निगम के अधिकारी फिदा हुसैन के खानदारी बबलू, असलम, फतेह मोहम्मद द्वारा नाले पर किए गए अवैध कब्जे की जांच करने आए...