नई दिल्ली, जुलाई 12 -- नई दिल्ली, प्र. सं.। राजधानी में प्रदूषण के स्तर में हल्का इजाफा हुआ है। शनिवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 16 दिन बाद सौ अंक को पार कर गया। हालांकि, अब भी हवा सुरक्षित श्रेणी में है। मानसून के चलते दिल्ली-एनसीआर में लोग इस समय सबसे ज्यादा साफ-सुथरी हवा में सांस ले रहे हैं। दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक बीते सोलह दिनों से लगातार 100 से नीचे चल रहा था। यानी हवा की गुणवत्ता संतोषजनक श्रेणी में थी। इस दौरान दस जुलाई को हवा की गुणवत्ता सबसे अच्छी रही थी। इस दिन सूचकांक 59 के अंक पर रहा। यह इस साल में हवा का सबसे साफ-सुथरा स्तर था। दिल्ली में बीते दिनों से हो रही हल्की बारिश के चलते प्रदूषण के स्तर में शनिवार को हल्का इजाफा हुआ। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, शनिवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्...