कुशीनगर, जून 28 -- कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के सेखुई निवासी एक व्यक्ति की 16 साल की बेटी 12 जून से ही गायब है। घर से वह 80 हजार रुपये व मां के जेवर भी उठा ले गयी है। उसका अब सुराग नहीं लग सका है। परिजन इसे लेकर परेशान हैं। किशोरी के पिता ने 19 जून को नेबुआ नौरंगिया थाने में प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाई थी कि पुत्री की तलाश की जाए। उन्होंने सीएम पोर्टल पर भी बेटी का पता लगाने की गुहार लगायी है। लेकिन अब तक उसका सुराग नहीं लग सका। पिता ने किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस से इसकी गंभीरता से जांच की मांग की है। इस संबंध में थानाध्यक्ष नेबुआ नौरंगिया दीपक कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है। गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस टीम जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...