गंगापार, दिसम्बर 31 -- बाजार से सामान खरीदकर घर जा रहे बाइक सवार की कोहरे की वजह से बाइक अनियंत्रित हो गई थी। जिससे बाइक सवार दो मित्र घायल हो गये थे। जिनमें से एक का उपचार एसआरएन अस्पताल में चल रहा था। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मात्र सोलह दिन में दो सगे भाइयों की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है। फूलपुर कोतवाली अंतर्गत भोगवारा के अमिलिहा गांव निवासी 29 वर्षीय पवन प्रजापति मुंबई में रहकर वेल्डिंग का काम करता था।पंद्रह दिसंबर को उसके छोटे भाई राम अचल की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई थी।सूचना पाकर पवन सोलह दिसंबर को घर आया हुआ था। गत 24 दिसंबर को वह अपने गांव के ही मित्र मुन्नीलाल के साथ बाइक से शाम को सात बजे सामान खरीदने वरुणा बाजार आया था। वापसी में वरूणा बाजार उग्रसेनपुर मार्ग के मधुपुर मजरे के सामने पहुंचे थे कि अधिक कोहर...