कटिहार, अगस्त 18 -- कटिहार, एक संवाददाता कोढ़ा थाना में रविवार को 16 आरोपियों का गुंडा परेड कराया गया। थाना प्रभारी सुजीत कुमार ने बताया कि क्षेत्र में सक्रिय अपराध प्रवृत्ति के नामजद और चिन्हित व्यक्तियों को थाने पर बुलाकर उनकी हाजिरी कराई गई तथा उनसे पूछताछ की गई। थाना प्रभारी ने बताया कि जिन लोगों का गुंडा परेड कराया गया है। उनमें से कोई भी व्यक्ति भविष्य में आपराधिक गतिविधियों में शामिल पाया गया तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखना थाना प्रशासन की पहली प्राथमिकता है और किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।गुंडा परेड के दौरान थानाध्यक्ष ने सभी नामांकितों को समाज की मुख्यधारा में शामिल होकर शांति और सद्भाव का वातावरण बनाए रखने की अपील भी की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...