हरिद्वार, मई 5 -- हरिद्वार, संवाददाता। नगर निगम की टीम ने सोमवार को भीमगोड़ा बैरियर से हरकी पैड़ी अतिक्रमण के विरुद्ध कार्यवाही की। सहायक नगर आयुक्त ऋषभ उनियाल के नेतृत्व में अतिक्रमण के खिलाफ चलाये गए अभियान में 16 लोगों का चालान कर 11 हजार से अधिक का जुर्माना भी वसूला गया। साथ ही अतिक्रमण करने वालों का काफी सामान भी जब्त भी किया गया। नगर आयुक्त नंदन कुमार ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाने के दिशा निर्देश दिए हैं। इसके बाद नगर निगम की टीम अतिक्रमण के खिलाफ लगातार कार्यवाही कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...