आजमगढ़, मई 20 -- आजमगढ़। उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ (पांडेय गुट) के अध्यापकों और कर्मचारियों का जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर चल रहा अनिश्चितकालीन धरना सोलहवें दिन भी जारी रहा। इस मौके पर कार्यवाहक जिलाध्यक्ष जामवंत निषाद ने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक अपनी नैतिकता पूरी तरह से खो चुके हैं। उनके अंदर सच का सामना करने का जरा सा भी साहस नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि उनके अंदर साहस होता तो निश्चित रूप से वे धरनास्थल पर उपस्थित होते। वे अध्यापकों एवं कर्मचारियों की लंबित समस्याओं का समाधान कर दिए होते। धरने में जिला मंत्री पंकज कुमार सिंह, शेर बहादुर सिंह यादव, बाबू रामपाल, सतीश जोशी, महेंद्र यादव, रामधनी राम, राजेश राम, राजेश यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...