सीवान, मार्च 7 -- बड़हरिया। नवलपुर पंचायत के नूरा छपरा के वार्ड संख्या 7 के अति पिछड़ा मोहल्ला में सरकार के महत्वकांक्षी योजना के तहत लगने वाले सोलर स्ट्रीट लाइट नहीं लगने से मुहल्ले वासिया में सरपंच सुनैना देवी के नेतृत्व में नाराजगी जाहिर की। सरपंच सुनैना देवी, सरपंच पति बहारन पंडित सहित अन्य ने बताया कि नूरा छपरा के वार्ड संख्या सात में 10 सोलर स्ट्रीट लाइट लगाया गया है लेकिन अतिपिछड़ा मुहल्ले में इससे वंचित कर दिया गया। इस बात को लेकर पंचायत सचिव से कहने के बावजूद भी स्ट्रीट लाइट नहीं लग पाया है। इसको लेकर सुबह में वार्ड 7 के अतिपिछड़ा मुहल्ले के ग्रामीण जैसे बहारन पंडित, लालू यादव, छठू पंडित, दसई पंडित, फुलेना पंडित, उपेंद्र यादव, उमाशंकर पंडित, अशोक पंडित, जितेंद्र पंडित, संदीप पंडित, मुन्ना पंडित, अर्जुन कुमार, सुनील कुमार, रामशंकर...