सहारनपुर, अगस्त 9 -- शहर में स्मार्ट सिटी योजना के तहत लगाई गई सोलर स्ट्रीट लाइटों के पैनल और बैट्री चोरी की घटना सामने आयी है। डीएम आवास से क्लार्क होटल तिराहे तक लगे सोलर लाइट संयंत्रों से 9 बैट्री, 2 सोलर पैनल, एक एलईडी और एक पोल सहित पूरी फिटिंग अज्ञात चोर उठा ले गए। खास बात है कि यह मामला अक्टूबर 2024 का है, जब फर्म ने इसकी जानकारी देते हुए संबंधित विभागों को पत्र भेजा। इसके बाद यूपी-नेडा के परियोजना अधिकारी आरबी वर्मा ने 22 जनवरी 2025 को डीएम को पत्र भेजकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। फिर 24 दिसंबर 2024 को स्मार्ट सिटी लिमिटेड के कंपनी सचिव ने एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए। इसके बावजूद कार्रवाई में देरी होती रही। अंततः जनकपुरी थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर...