आजमगढ़, अगस्त 12 -- आजमगढ़, संवाददाता। जिले के आयुष्मान आरोग्य मंदिर अब सोलर पॉवर से संचालित होंगे। जनपद में करीब 550 आयुष्मान आरोग्य मंदिर का संचालन किया जा रहा है। अधिकतर ग्रामीण क्षेत्र में हैं, जहां बिजली की समस्या रहती है। बिजली न होने पर स्वास्थ्यकर्मियों को परेशानी होती है। जरूरी उपकरणों का संचालन नहीं हो पाता है। जनपद के सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में बिजली की व्यवस्था करनी है। बिजली के अभाव में जरूरी जांचें और मशीनों का संचालन नहीं हो पाता है। आयुष्मान आरेग्य मंदिर ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित किए गए हैं, जहां बिजली व्यवस्था ठीक नहीं है। कुछ स्थानों पर बिजली पहुंचाने में अधिक खर्च आ रहा है। बिजली की व्यवस्था करने के लिए विभाग को लाखों रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं। जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जनपद के 28 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों ...