नई दिल्ली, मई 5 -- सोलर एनर्जी सेक्टर में एक और कंपनी आईपीओ की तैयारी कर रही है। जानकारी के मुताबिक वेलस्पन एनर्जी के को-फाउंडर विनीत मित्तल के अवाडा ग्रुप ने सोलर मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के 4,000-5,000 करोड़ रुपये के आईपीओ की तैयारी शुरू कर दी है। मनीकंट्रोल के सूत्रों ने बताया कि समूह ने सोलर मॉड्यूल ब्रांच के आईपीओ के प्रबंधन के लिए कई निवेश बैंकों और कानूनी फर्मों से संपर्क किया है। सूत्रों की मानें तो आईपीओ से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल समूह की पूंजीगत व्यय योजनाओं को फंड देने के लिए किया जाएगा, जिसमें उत्तर प्रदेश राज्य में 5 गीगावाट (GW) एकीकृत सौर मॉड्यूल और सेल विनिर्माण सुविधा स्थापित करना शामिल है।2024 में आए दो आईपीओ साल 2024 में भारतीय शेयर बाजारों में घरेलू सोलर पैनल निर्माताओं के दो अत्यधिक सब्सक्राइब्ड आईपीओ देखे गए। स...