चंदौली, मई 29 -- नौगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। नौगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सुविधाओं के अभाव में वनांचल के मरीजों को दिक्कत हो रही है। मरीजों और ग्रामीणों का आरोप है कि सोलर सिस्टम काफी समय से खराब है। जनरेटर भी नहीं चल रहा है। जिससे वहां जाने वाले मरीजों से लेकर स्वास्थ्य कर्मियों को इस गर्मी में काफी दिक्कत उठानी पड़ रही है। मरीजों का आरोप है कि चिकित्सक भी समय से नहीं पहुंच रहे हैं। यह हाल तब है जब मंगलवार को एसडीएम आलोक कुमार ने सीएचसी का औचक निरीक्षण किया था। जहां मौके से चिकित्सकों सहित एक दर्जन स्वास्थ्यकर्मी अनुपस्थित मिले थे। बुधवार को इलाज के लिए पहुंचे मरीजों को काफी दिक्कत उठानी पड़ी। प्रकाश का पर्याप्त इंतजाम नहीं होने और रात्रि में बिजली कटौती के दौरान अस्पताल में अंधेरा छा जा रहा है। वहीं दिन में भी मरीज गर्मी से तर बतर ...