गोरखपुर, मार्च 13 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को प्रदेश के सभी नगर निगमों को होली की सौगात दी। राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (एनसीएपी) पर आयोजित नेशनल कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि अयोध्या की तर्ज पर सूबे के सभी नगर निगम क्षेत्र को सोलर स्मार्ट सिटी बनाया जाएगा। नगर निगम की ओर से एक होटल में आयोजित कांफ्रेंस के समापन सत्र में मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्बन उत्सर्जन को न्यूनतम स्तर पर लाने और पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रौद्योगिकी और जन जागरूकता के समन्वय से ही अच्छे परिणाम आएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2070 तक नेट जीरो का लक्ष्य तय किया है, उसमें राष्ट्रीय से लेकर स्थानीय स्तर तक के कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। इन कार्यक्रमों में जन प्रतिनिधियों के जरिये जन सहभागिता भी होनी चाहिए तभी बेहतर परिणाम मिलेंगे।...