जमशेदपुर, अगस्त 19 -- पटमदा : पश्चिम बंगाल सीमा से सटे पटमदा प्रखंड की ओड़िया पंचायत के कांकु गांव में लगा सोलर संचालित जलमीनार पिछले एक महीने से खराब पड़ा हुआ है। इसके कारण गांव के 90 परिवार डोभा के पानी से प्यास बुझाने को मजबूर हैं। बरसात के मौसम में डोभा का गंदा पानी पीने से ग्रामीणों को बीमारी होने का खतरा बढ़ गया है। जलमीनार खराब होने की जानकारी जलसहिया व स्थानीय मुखिया को दिए जाने के बावजूद अब तक इस दिशा में कोई पहल नहीं की गई है, जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। इस संबंध में गांव के श्याम चरण हांसदा, डालिम मुर्मू, निरंजन हांसदा, शंभूनाथ हांसदा व नगेन हांसदा ने बताया कि गांव में अन्य दो चापाकल है लेकिन उसमें भी एक खराब है और एक में गंदा पानी निकलता है। ग्रामीणों के अनुसार गांव से करीब एक किमी दूर बहाल खेत के उस पार बने डोभा से मह...