फिरोजाबाद, मई 25 -- फिरोजाबाद। जिले के प्रत्येक ब्लॉक से गांव सोलर विलेज के रूप में संतृप्त किए जाएंगे। पांच हजार से अधिक आबादी वाली जिस ग्राम पंचायत में सबसे अधिक घरों पर सौर ऊर्जा सोलर रूफटॉप लगे होंगे उसका चयन प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। शासन द्वारा चयनित गांव को एक करोड़ का अनुदान भी दिया जाएगा ताकि बिजली की खपत कम हो सके। शासन द्वारा बिजली की खपत कम करने की कवायद की जा रही है। प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत घरों की छतों पर सोलर रूफटॉप अनुदान पर लगाए जा रहे हैं। इसके लिए शासन लाभार्थी को सब्सिडी भी दे रही है। अब गांवों के लिए पीएम सूर्य ग्राम योजना चलाई जा रही है। इसका लाभ लेने के लिए जिले की सभी ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा ग्राम पंचायतों...