गिरडीह, मार्च 9 -- बेंगाबाद। बेंगाबाद प्रखंड के बदवारा पंचायत में सोलर आधारित लिफ्ट सिंचाई योजना किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है। पंचायत के अधीनस्थ कई पोषक गांवों में इस योजना से किसानों ने बंजर भूमि पर गेंहू की खेती कर हरित क्रांति ला दिया है। इसके पूर्व वर्षा पर आधारित धान की खेती के बाद जमीन यूं ही बंजर पड़ी रहती थी। इन बंजर पड़ी जमीन को हरा भरा करने और मौसम आधारित फसलों की खेती के लिए जेएसएलपीएस की पहल पर दो तीन वर्ष पूर्व सोलर आधारित लिफ्ट सिंचाई योजना की व्यवस्था की गई। किसान इस योजना का लाभ लेकर बड़े पैमाने पर गेंहू सहित कई अन्य तरह की रबी की खेती कर रहे हैं। प्रखंड क्षेत्र के सुदूरवर्ती क्षेत्र बदवारा पंचायत रबी की खेती से गुलजार लग रहा है। यहां कई एकड़ में किसानों द्वारा गेहूं की खेती की जा रही है। खेतों में गेहूं की हरियाली...