गिरडीह, जनवरी 13 -- बिरनी, प्रतिनिधि। प्रखंड के पेशम पंचायत की मुखिया रागिनी सिन्हा के प्रयास से लगातार पंचायत का विकास हो रहा है। राज्य सरकार की ओर से 15 वीं वित्त का पैसा नहीं मिलने के बावजूद वे नाबार्ड से बाजार-हाट एवं अन्य योजनाओं के माध्यम से रंग रोगन, सोख्ता टंकी आदि का निर्माण कार्य कर पंचायत को आकर्षक बनाने की दिशा में काम कर रही हैं। सोमवार को मुखिया रागिनी सिन्हा ने झारखण्ड सरकार के पर्यटन, कला एवं खेल मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू से मिलकर सोलर स्ट्रीट लाइट एवं चिल्ड्रेन पार्क निर्माण की मांग की। मंत्री सुदिव्य ने मुखिया की मांग की स्वीकृति प्रदान करते हुए कहा कि पंचायत से राजधानी तक विकास करना हमारा लक्ष्य है। किसी का भी काम नहीं रुकेगा, पंचायत के विकास से ही राज्य का विकास सम्भव है। मुखिया रागिनी सिन्हा ने कहा कि पेशम बस स्टैंड स...