बहराइच, जुलाई 11 -- बहराइच,संवाददाता। जिले में संचालित गो आश्रय स्थलों में दुधिया रोशनी बिखरेगी। बेहतर प्रकाश को लेकर तीन केवीए क्षमता के पावर प्लांट लगाए जाएंगे। गोंवंशों के सुरक्षा को लेकर चहारदीवारी भी तैयार की जाएगी। डीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक में क्रिटिकल गैप योजना से जिले को मिले दो करोड़ के बजट से विभिन्न विकास कार्य के प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई है। डीएम मोनिका रानी ने बताया कि वित्तीय वर्ष में दो करोड़ की धनराशि अवमुक्त की गई है। इनमें 1.40 करोड़ ग्रामीण क्षेत्रों व 60 लाख की धनराशि शहरी क्षेत्र के विकास में व्यय की जायेगी। गोशालाओं में 1.40 लाख की लागत से 03-03 केवीए क्षमता के सोलर पावर प्लान्ट संग बाउण्ड्रीवाल के निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए सभी बीडीओ को तत्काल स्टीमेट तैयार कराने के निर्देश दिए गए हैं। डीएम ने बताय...